No video available
हिण्डौनसिटी. जिला चिकित्सालय के रक्त संग्रहण केन्द्र में एक माह से ए ग्रुप का रक्त नहीं है। ऐसे में इस रक्त समूह के जरुरतमंद रोगियों को भटकना पड़ रहा है। मदर ब्लड बैंकों में भी ए ग्रुप के रक्त की अपर्याप्तता होने से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। वहीं अन्य ग्रुपों की ब्लड यूनिटों का टोटा होने से रक्त संग्रहण केंद्र एक सप्ताह से अधिक समय से रिजर्व मोड़ पर है। वर्तमान में रक्त संग्रहण केन्द्र में महज 5 यूनिट रक्त उपलब्ध है।
दरअसल जिला चिकित्सालय में दो वर्ष पहले स्वीकृत ब्लड बैंक के शुरू नहीं होने से फिलहाल रक्त संग्रहण केन्द्र संचालित है। जिसमें करौली सामान्य चिकित्सालय व जयपुर के जयपुरिया अस्पताल की ब्लड़ बैंक से रक्त की आपूर्ति होती है। 2 सितम्बर को जयपुरिया अस्पताल की ब्लड़ बैंक से 22 यूनिट रक्त की आपूर्ति मिली थी। इसमें ए ग्रुप के अलावा बी, ओ औ एबी ग्रुप का रक्त भेजा गया। ऐसे जुलाई माह की आपूर्ति से अंतिम दो यूनिट जारी करने के बाद 30 अगस्त से ए ग्रुप के रक्त की अनुपलब्धता बनी हुई है। रक्त संग्रहण केन्द्र के सूत्रों के अनुसार ए ग्रुप के ब्लड के लिए गत दिनों दोनों मदर ब्लड बैंक में सम्पर्क किया गया। लेकिन अपर्याप्तता के चलते आपूर्ति नहीं मिल की। ऐसे में चिकित्सालय में ए ग्रुप के रक्त के जरुरतमंद रोगियों को ब्लड लगवाने के लिए निजी ब्लड बैंकों व चिकित्सालयों में जाना पड़ रहा है।
इमरजेंसी के लिए आरक्षित है रक्त
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार रक्त संग्रहण केन्द्र में उपलब्ध 5 यूनिट ब्लड को ऑपरेशन व अन्य आपात स्थिति के लिए आरक्षित किया हुआ है। हालांकि ए ग्रुप के रक्त की उपलब्धता नहीं है। बुधवार को रक्त संग्रहण केन्द्र में बी ग्रुप की 2, ओ ग्रुप की 2 तथा एबी गु्रप की एक यूनिट उपलब्धता रही।
गाइड लाइन भी नहीं पूरी
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार रक्त संग्रहण केन्द्र में रिजर्व मोड़ की गाइड लाइन की पालना नहीं हो रही है। नियमानुसार हर ग्रुप में 3-3 यूनिट शेष रहने पर रक्त को आपात स्थिति के लिए आरक्षित किया जाता है। लेकिन मदर ब्लड बैंकों से समय पर रक्त मुहैया नहीं होने से रक्त की उपलब्धता गु्रप बार एकाध ही रह जाती है। कई बार रक्त संग्रहण केंंद्र ड्राई भी हो जाता है।
फैक्ट फाइल-
दिनांक रक्त की कुल आपूर्ति ए ग्रुप का रक्त
14 जून 32 यूनिट 10 यूनिट
25 जून 52 यूनिट 15 यूनिट
28 जुजाई 50 यूनिट 09 यूनिट
2 सितम्बर 22 यूनिट 00
इनका कहना है
गत बार मिली आपूर्ति में ए ग्रुप की रक्त यूनिट नहीं होने से चिकित्सालय में टोटा है। जयपुरिया अस्पताल की ब्लड़ बैंक को 53 यूनिट का मांग पत्र भेजा है। इसमें ए ग्रु की 15 यूनिट मांगी गई है।
डॉ. पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता, पीएमओ
जिला चिकित्सालय, हिण्डौनसिटी