राजस्थान के एक हिस्से पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से मानसून ट्रफ लाइन सामान्य पोजीशन से गुजर रही है और सक्रिय है। इसके चलते कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 4-5 दिन भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश करौली में 380 एमएम हुई है जो बहुत भारी बारिश की श्रेणी में है।
उन्होंने बताया कि करौली के अलावा सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, भरतपुर और दौसा क्षेत्र में भी भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर सिटी और जयपुर ग्रामीण में भी आगामी 2 से 3 दिन तक मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं शेखावाटी क्षेत्र के जिलों सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में भी अगले 3-4 दिन भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश के मद्देनजर जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी के कुछ जिलों में ओरेंज और कहीं यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटों के लिए खासकर करौली, दौसा और सवाईमाधोपुर जिलों के लिए अति भारी और निरंतर बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बीकानेर क्षेत्र में भी मध्यम और तेज बारिश की संभावना जताई है।