30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

दीपों से जगमगाएं घाट, महिलाओं ने भगवान सूर्य को अघ्र्य देकर किया छठ पूजन, देखें वीडियो

उत्तरभारितयों का महापर्व 'छठ' शनिवार को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। शाम को शहर के गायत्री नगर स्थित बाबाघाट, छपरवाह घाट मंगलनगर, कटायेघाट, बजरंगधाम कॉलोनी में पर्व की अद्भुत छटा देखने को मिली। लोगों ने परिवार के साथ घरों से छठी मैया की पालकी निकाली। जो घाट में विराजमान की। छठ पर निर्जला व्रत रहने वाली महिलाओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर भगवान सूर्य और छठी मैया से लंबी उम्र सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 03, 2019

कटनी. उत्तरभारितयों का महापर्व ‘छठ’ शनिवार को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। शाम को शहर के गायत्री नगर स्थित बाबाघाट, छपरवाह घाट मंगलनगर, कटायेघाट, बजरंगधाम कॉलोनी में पर्व की अद्भुत छटा देखने को मिली। लोगों ने परिवार के साथ घरों से छठी मैया की पालकी निकाली। जो घाट में विराजमान की। छठ पर निर्जला व्रत रहने वाली महिलाओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर भगवान सूर्य और छठी मैया से लंबी उम्र सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान छठी माई के महिमा अपार…, केलवा के पात पे उगेलन सुरजम, छठी मईया के दिहल ललनवा, हे छठी मैया, उठा सूरज भैले बिहान, कईसे करबु छठी माई के वरतीया, छठी ताई के पूजनवा सहित अन्य छठी मैया की आराधना के गीतों के साथ पूजा-अर्चनामहिलाओं ने की। छठ महापर्व पर लोगों में अपार उत्साह देखा गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर निगम, पुलिस-प्रशासन का अमला मुस्तैद रहा। संतान सुख, संतान की लंबी उम्र, पति की दीर्घायु और उन्नति की कामना को लेकर महिलाओं ने व्रत रखा। पर्व के दौरान जमकर सेल्फी-ग्रूफी का दौर चला।

 

Railway News: काम के दौरान टूटी जीप क्रेन, आरओएच शेड में मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

 

गन्ने का मंडप बनाकर किया पूजन
छठ पूजा पर घाटों में गन्ने के सुंदर मंडम तैयार किए गए। व्रती महिलाओं ने बांस का सूप सजाया। इसमें साड़ी, नारियल, सब्जी, कपड़े, फल सहित ठेकुआ पकवान व अन्य सामाग्री रखकर छठी मैया को समर्पित किया। महिलाओ ने जल में प्रवेश कर भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया। धूप-दीप नैवेद्य से पूजन किया। व्रतधारियों ने नए कपड़े पहने। छठ महापर्व में व्रती गेहूं के आटे से बना ‘ठेकुआ’ का प्रसाद तैयार किया। पर्व लेकर घरों में दिनभर तैयारी का दौर चला। दोपहर से ही घाटों पर बांस के सूप, टोकनी, दौरी आदि को सजाकर लोग घाट पर पहुंचे।

 

Railway News: एक साल ओवर डेथ मिली जिप क्रेन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर निलंबित, यहां भी सामने आई खामी

 

बच्चों ने मेले का उठाया लुत्फ
शहर के बाबाघाट, छपरवाह घाट में मेले का आयोजन किया गया। यहां पर गृहस्थी के सामान सहित बच्चों के खिलौने और साज-सज्जा की दुकानें सजी रहीं। बच्चों ने यहां पर मिकी माऊस, झूले आदि का जमकर लुत्फ उठाया। पर्व पर युवाओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की। पूर्वांचल सांस्कृतिक समिति द्वारा साज-सज्जा, बैठक, पार्किंग सहित पूजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए। वहीं पूजन घाटों में नगर निगम द्वारा विशेष इंतजाम किए गए। साफ-सफाई सहित पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी। विद्युत विभाग द्वारा प्रकाश की व्यवस्था की गई।

 

MP के इस नगर निगम की सामने आई बड़ी बेपरवाही: कमजोर नीव पर तन रहे गरीबों के आशियाने!, अटकी जांच रिपोर्ट

 

उगते सूरज को अघ्र्य देकर होगा पारण
व्रती महिलाओं द्वारा रखे गए छठ व्रत का पारण रविवार उगते हुए सूरज को अघ्र्य देकर किया जाएगा। व्रत खोलने के लिए व्रती सुबह 4 बजे से चारों नदी घाटों पर पहुंचेंगे और भगवान सूर्य के उदय होने का इंतजार दर्शन, अघ्र्य और पूजन के बाद व्रत का पारण किया ।

 

 

 

 

इनकी रही उपस्थिति
पर्व पर महापौर शशांक श्रीवास्तव, विधायक संदीप जासवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, मिथलेश जैन, अश्वनी गौतम, रवि खरे, आशीष गुप्ता, अनिल सिंह, महेश शुक्ला, रणवीर कर्ण, गीता गुप्ता, शाहीन सिद्दीकी, पप्पू, रवि श्रीवास्तव, संजय गिरी, मयंक गुप्ता, वेंकटेश मिश्रा, रमेश सोनी, पंकज गौतम, अन्नू श्रीवास्तव, शिल्पी सोनी, श्रद्धा गुप्ता, मिथलेश जैन, गुमान सिंह, पंकज गौतम आदि मौजूद रहीं।