कटनी. संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर नियमितीकरण की मांग को लेकर बिगुल फूंक दिया गया है। (Strike) संविदा स्वराज आंदोलन के तहत कलेक्ट्रेट के बाहर मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह एवं उपाध्यक्ष जग्गी पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। (sanvida) मांगों का ज्ञापन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशचंद गोमे को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह, मृगेंद्र सिंह, आनंद पांडेय, रामसुजान द्विवेदी, संतोष पाठक, आशुतोष खरे, वंदना जैन, राघवेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 10 अक्टूबर से आंदोलन शुरू किया गया। 10 और 11 अक्टूबर को संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपने अपने कार्यालय में काम किया। 12 अक्टूबर को प्रदेश स्तर कार्यशाला, 16 अक्टूबर को सत्ताधारी दल के मंत्री, विधायक, उनके जनप्रतिनिधि जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई कि शीघ्र मांग पूर्ण न होने पर 21 अक्टूबर को भोपाल में एक दिवसीय आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी व सीएम ने नियमितिकरण व निष्कासित संविदा कर्मचारियों की बहाली करने घोषणा की थी, लेकिन 10 माह बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। 90 प्रतिशत वेतन मिल रहा और नाही निष्कासन रुका, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।
कुआं में डूबने से तीन लोगों की मौत: तत्कालीन सचिव निलंबित, कौन-कौन दोषी इसकी शुरू हुई जांच
रेल कर्मचारियों ने भी किया प्रदर्शन
सरकार द्वारा रेल का निजीकरण किया जा रहा है। इसके विरोध में बुधवार को एनएफआइआर के आवाहन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने ‘रेल बचाओ देश बचाओÓ का नारा देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने हंप गेट एनकेजे में जमकर नारेबाजी की। पूरे मंडल में निजीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एनकेजे में डब्ल्यूसीआरएमएस की पांचों ब्रांच ने मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला के अगुवाई में निजीकरण का विरोध किया गया। मंडल अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित किया। सरकार के इस फैसले को गलत बताते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग रखी। प्रदर्शन के दौरान अफशर हुसैन, चन्द्रिका चौहान, अनीश पांडेय, सीटीआइ केसी रजक, महेंद्र कुमार, मनोज अवस्थी, केएन गर्ग, रवि कुमार, एसडी तिवारी, मुकेश पटेल, संतोष यादव, प्रदुम्न कुशवाहा, मंतोष कुमार, उमेश चौबे, एजाज खान, पीके दास, अमरजीत कुमार, राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर रोजगार सहायक
मप्र ग्राम रोजगार सहायक संघ के आव्हान पर रोजगार सहायकों ने बुधवार से कलम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी। कर्मचारियों ने कटनी व बहोरीबंद में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। कटनी में जनपद के बाहर के रोजगार सहायकों ने प्रदर्शन किया और नियमित किए जाने की मांग की। बहोरीबंद में ब्लॉक अध्यक्ष अजय पाल यादव के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सहायकों ने जनपद पंचायत के बाहर धरना दिया। उनका कहना था कि नियमितिकरण को लेकर समय-समय पर सरकार से मांग की जाती रही है और वर्तमान सरकार ने अपने वचन पत्र में भी वादा किया था लेकिन उसके बाद भी आज तक ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते रोजगार सहायक बुधवार से 23 अक्टूबर तक कलम बंद हड़ताल करेंगे। इस दौरान लाल सिंह पटेल, नीरज ज्योतिषी, मुस्ताक मोहम्मद, नितिन विश्वकर्मा, अजय पटेल, परमेश्वर दयाल, राम सिंह पटेल, संतोष पटेल, राहुल परोहा, पार्वती लोधी, कैलाश लोधी, महेंद्र कुमार, अजय राय, बसंत हल्दकार सहित अन्य जन मौजूद थे।