MP News: कटनी के देवगांव से बिलहरी होते हुए कटनी की ओर आ रहे ट्रक चालक ने नशे में धुत्त होकर जमकर तांडव मचाया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 2336 के चालक संजय चौधरी (37) निवासी तेंदुआ थाना चंदिया जिला उमरिया (MP News) खाली गाड़ी लेकर कटनी की ओर आ रहा था। चालक ने बिलहरी में एक मवेशी को जोरदार टक्कर मारी और मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। इस दौरान तीन अन्य मवेशी को कुचल दिया है, जिनमें उनकी मौत हो गई, जिससे ग्रामीण भड़क उठे और ट्रक को रोकने का प्रयास किया और ट्रक में चढ़ गए, लेकिन चालक अंधाधुंध भागता रहा। इस दौरान ग्रामीण कूद फांदकर अपनी जान बचाई।