29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

कुत्ते की वफादारी: जंगल में मालिक की हत्या के बाद रातभर की पहरेदारी, सुबह घर आकर ऐसे दी परिजनों को जानकारी, देखें वीडियो

बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन गांव के जंगल में प्रौढ़ की जंगल में कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वही हत्या के मामले में वफादार माने जाने वाले जानवर श्वान की वजह से हत्या का पता चला है। श्वान बार-बार घर आकर जंगल की ओर भाग रहा था तब परिजनों ने जाकर देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jun 13, 2019

कटनी. बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन गांव के जंगल में प्रौढ़ की जंगल में कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वही हत्या के मामले में वफादार माने जाने वाले जानवर श्वान की वजह से हत्या का पता चला है। श्वान बार-बार घर आकर जंगल की ओर भाग रहा था तब परिजनों ने जाकर देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह 9 बजे बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदन निवासी राधे लाल यादव (55) जंगल बकरी चराने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम बकरियां घर लौट आई लेकिन राधेश्याम नही लौटा। परिजनों ने काफी तलाश शुरू की,लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। इस घंटना में फिल्म तेरी मेहरबानियां के तर्ज पर कुत्ते ने अपनी पूरी वफादारी निभाई। बताया जा रहा है कि मालिक की हत्या के बाद एक ओर जहां परिजन रातभर तलाश करते रहे तो वहीं कुत्ता शेरू भी रातभर मरे हुए मालिक की तकवारी करता रहा। सुबह कोई भी हरकत न होने पर वह घर गया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद जंगल की ओर जाने लगा। परिजन भी उसके पीछे-पीछे गए तो हत्या का खुलासा हुआ।

 

READ ALSO: इस सबसे बड़े जंक्शन में रेलवे ट्रैक की वर्षों पुरानी बनावट से हर दिन पिटती है कई ट्रेनें, क्रॉस मूवमेंट न होने से परेशान होते हैं हजारों यात्री

 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
सुबह कुत्ता घर पहुंचा और वह काफी परेशान दिखा। परिजनों ने कुत्ते को पानी पिलाया और इसके बाद कुत्ता सीधे जंगल की ओर जाने लगा। परिजन भी उसके पीछे जाने लगे। गांव के बाहर जंगल के समीप बने तालाब के पास जहां पर राधेलाल की हत्या की गई थी वहीं पर जाकर श्वान शेरू ठहर गया। जैसी परिजनों ने राधेश्याम के रक्तरंजित शव को देखा तो वे स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी बड़वारा पुलिस को दी। सूचना पर बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा,एफएसएल प्रभारी डॉक्टर अवनीश कुमार, फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

 

हत्या की वजह अज्ञात
इस मामले में मृतक राधेलाल के भाई राकेश यादव का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षों से बकरी चरा रहा था। गांव में उसका इस तरह से किसी के साथ विवाद नहीं है कि हत्या कर दी जाए, लेकिन उसके भाई की कुल्हाड़ी मारकर अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

 

READ ALSO: दर्जनों गांवों को गंभीर बीमारी से बचाएगा ये कीटनाशक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जाएगा छिड़काव

 

नहीं मिली डॉग की मदद
घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड भी पहुंचा। घटना स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्र तक डॉग घूमा, लेकिन अभी तक हत्यारे का सुराग नहीं लगा है। कई घंटे तक पुलिस हत्यारे के सुराग में जुटी रही। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी कुल्हाड़ी व चरवाहे के शरीर में हत्यारे के निशान को लिया। हालांकि बड़वारा पुलिस ने जल्द ही हत्यारे को पकड़लेने का दावा किया है।

Faithful Dog information to be  <a href=
murder of owner” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/13/photo6057_4702731-m.jpg”>
patrika IMAGE CREDIT: patrika

मृतक के भाई ने कहा कुत्ते के कारण यहां पहुंचे
मृतक राधे के भाई रमेश का कहना कि वो पूरी रात भाई को तलाशे में जुटे रहे, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। शेरू की वजह से उनका भाई मिला, लेकिन वह जिंदा नहीं बचा। अज्ञात आरोपियों ने उसके गर्दन में कुल्हाडिय़ों से दनादन वार कर घायल कर दिया है। भाई ने पुलिस ने हत्यारों का जल्द से जल्द पता लगाकर कड़ी सजा दिलाए जाने मांग की है।

Faithful Dog information to be murder of owner
patrika IMAGE CREDIT: patrika