27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीडि़त युवक ने पिया जहर, हालत गंभीर, देखें वीडियो

- 26 जून को हुई थी 10 लाख रुपये की चोरी, एनकेजे पुलिस ने मात्र 95 हजार रुपये की लिखी एफआइआर, नामजद शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाईएनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम जुहली की घटना- एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुहली में पुलिस के रवैये से परेशान होकर एक पीडि़त युवक द्वारा जहर पीने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।- उदय ने बताया कि ओमप्रकाश ने शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम भी एनकेजे थाना प्रभारी रोहित डोंगरे को बताए थे। थाना प्रभारी ने आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कही थी, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 07, 2019

कटनी. एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुहली में पुलिस के रवैये से परेशान होकर एक पीडि़त युवक द्वारा जहर पीने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश दुबे पिता जानकी प्रसाद दुबे (30) निवासी ग्राम जुहली थाना एनकेजे के घर में 26 जून को चोरी हो गई थी। बताया जा रहा है घर के लोग शादी समारोह में शामिल होने जागृति कॉलोनी गए थे। ओमप्रकाश ऊपर चाले कमरे में सो रहे थे। नीचे चोरी हो गई थी। चोरी में साढ़े तीन लाख रुपये नगद, करीब 17 तोला सोना, तीन किलो चांदी अज्ञात चोरों बदमाशों ने पार कर दिया था। बताया जा रहा है कि चोरी करने के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा लगाकर चले गए थे। ओमप्रकाश के भाई उदय ने बताया कि लगभग 10 से 12 लाख रुपये की की चोरी हुई है। चोरी की शिकायत दर्ज कराने के 11 दिन बाद भी एनकेजे पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उदय ने बताया कि ओमप्रकाश ने शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम भी एनकेजे थाना प्रभारी रोहित डोंगरे को बताए थे। थाना प्रभारी ने आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कही थी, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे परेशान होकर भाई ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। बता दें कि ओमप्रकाश दिल्ली में पुरोहित का काम करते हैं। जहर पीने से ओमप्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

 

अब दिल्ली में बैठे अधिवक्ताओं से भी जरुरतमंद ले सकेंगे कानूनी मदद, इस जिले में शुरू हुई खास पहल

 

इनका कहना है
पीडि़त की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है। ओमप्रकाश का सोना व चांदी पुराना था इसलिए कम मूल्य आंका गया है। रुपये भी कम बताए गए थे। यदि ज्यादा रुपये चोरी हुए हैं तो पता लगाएंगे। संदेहियों से पूछताछ की है, लेकिन कोई सबूत नहीं मिले।
रोहित डोंगरे, एनकेजे थाना प्रभारी।

इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। पीडि़त और परिजनों से चर्चा करेंगे। यदि एनकेजे पुलिस ने जांच में हीलाहवाली की है तो जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
ललित शाक्यवार, एसपी।