कौशांबी. जिले की छह नगर पंचायतों मे आज से नई सरकार ने कामकाज सम्हाल लिया| इससे पहले सभी नवनिर्वाचित छह नगर अध्यक्ष व सत्तर सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण किया| शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष ने सभी सदस्यों के साथ बैठक कर नगर के विकास से संबंधित बैठक कर काम शुरू किया|
शपथ ग्रहण के बाद सभी नगर अध्यक्षों ने अपने अपने गनर के वियास का वादा किया और जनता को भरोसा दिया की वह उनकी अपेक्षाओं पर शतप्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करेंगे| नगर पंचायत सराय अकिल मे अटरिक्त मजिस्ट्रेट लालजी मिश्रा ने नगर अध्यक्ष शिवदानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया|
इस मौके पर मौजूद चायल से नव निर्वाचित अध्यकाश शिवदानी ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि अभी तक गैर भाजपा नगर अध्यक्षों के कार्यकाल मे वह विकास नहीं हो सका जिसकी सराय अकिल को दरकार थी| भाजपा के नगर अध्यक्ष की देखरेख मे अब नगर का संपूर्ण विकास कराया जाएगा|
उन्होने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार से तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लाकर नगर का विकास कराया जाएगा| चायल नगर पंचायत मे एसडीएम अश्वनी श्रीवास्तव ने नगर अध्यक्ष शिवमनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया|
नगर पंचायत मंझनपुर मे एडीएम राकेश श्रीवास्तव ने नगर अध्यक्ष माहताब आलम को, करारी मे नव निर्वाचित अध्यक्षा उर्मिला देवी को एसडीएम विवेक चतुर्वेदी, सिराथू मे एसडीएम सिंह ने राजेन्द्र यादव उर्फ भोला को अजुहा मे अतरिक्त मजिस्ट्रेट वंदना कुशवाहा ने अनिल कुमार निर्मल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया|
जिले की सभी छह नगर पंचायत के 70 सभासदो को नव निर्वाचित अध्यक्षों ने शपथ दिलाने के बाद पहली बैठक कर नगर की नई सरकार का काम शुरू किया|