Crime News: कवर्धा जिले के बोड़ला थानाक्षेत्र के पोड़ी चौकी में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पुलिस वालों को घूस के रूप में रकम देने के बाद भी काम न करने का आरोप लगाते हुए राशि वापस देने की मांग की। जिस पर पुलिस चौकी में घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा खेलाते 4 आरोपी पकड़े गए थे। आरोप है कि पकड़े गए लोगों को छोड़ने के लिए एएसआई ने 2 लाख रुपए रिश्वत ली है। घूस लेने के बाद भी कार्रवाई किए जाने और पैसे नहीं लौटाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार रात पुलिस चौकी में हंगामा कर दिया। मामला पोंडी पुलिस चौकी का है।