24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कवर्धा

VIDEO: गड्ढों में समा गई नाराजगी, कांग्रेसियों ने कहा – उपमुख्यमंत्री होश में आओ… अनोखे अंदाज में जताया विरोध

Kawardha News: खराब सड़कों और जगह-जगह बने गड्ढों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया।

Google source verification

CG News: कवर्धा जिले में खराब सड़कों और जगह-जगह बने गड्ढों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। जब प्रशासन ने सड़कों की मरम्मत नहीं कराई, तो कांग्रेसियों ने खुद को उन्हीं गड्ढों में लेटाकर सरकार और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ विरोध जताया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत बदहाल है, आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। गड्ढों में लेटकर प्रदर्शन करने वाले ने तंज कसते हुए कहा, “अगर सरकार गड्ढे नहीं भर सकती, तो हम ही खुद को इन गड्ढों में भर देते हैं।” उन्होंने कहा उपमुख्यमंत्री होश में आओ।

इस विरोध प्रदर्शन को आम लोगों का भी समर्थन मिला। लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में गड्ढे और खतरनाक हो गए हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।