20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कवर्धा

भोरमदेव महोत्सव में उपद्रव मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, टूटी कुर्सी के साथ आरोपियों की निकाली रैली, देखें VIDEO

Kawardha News: कबीरधाम में जिले में 26 मार्च को भोरमदेव महोत्सव के दौरान गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति के दौरान उपद्रवियों ने की तोड़फोड़ की थी।

Kawardha News: कबीरधाम में जिले में 26 मार्च को भोरमदेव महोत्सव के दौरान गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति के दौरान उपद्रवियों ने की तोड़फोड़ की थी। कुर्सियां तोड़ने वाले आरोपियों की पुलिस द्वारा फोटो जारी की गई है। इन आरोपियों को चिन्हित किया गया है और अब पुलिस की विशेष टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

इसी कड़ी मे पुलिस ने आज 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं शुक्रवार को दो आरोपी को जेल भेजा गया है। बता दें कि आज 29 मार्च को पुलिस ने भीड़ की आड़ में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, कुर्सी तोड़ने और चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 170 BNSS के तहत जेल भेजने एसडीएम कवर्धा के समक्ष इस्तगासा पेश किया है।

पुलिस ने आज शनिवार दोपहर के समय कवर्धा शहर में आरोपियों के हाथों में टूटी हुई कुर्सी को रखाकर रैली निकाली।एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि महोत्सव के दौरान लगाए गए ड्रोन कैमरों व CCTV से उपद्रवियों की पहचान हुई है। उपद्रवियों की हरकतें रिकॉर्ड की गई।