9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

एमआईसी : नियमित कर्मचारियों के वेतन में 13 % की वृद्धि, सफाई सेवकों के मानदेय में 5 % की बढ़ोतरी

अमृत योजना, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, वेतन वृद्धि सहित कुल 6 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई अमृत 2.0 योजना (ट्रेंच-3) के अंतर्गत सीवरेज परियोजना के लिए 228 करोड़ रुपए को स्वीकृति

खंडवा

Rajesh Patel

Jul 05, 2025

अमृत योजना, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, वेतन वृद्धि सहित कुल 6 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई अमृत 2.0 योजना (ट्रेंच-3) के अंतर्गत सीवरेज परियोजना के लिए 228 करोड़ रुपए को स्वीकृति

228 करोड़ रुपए की निविदा आमंत्रित

नगर निगम कार्यालय में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। महापौर अमृता अध्यक्षता यादव ने की। इस दौरान जनकार्य एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर मुहर लगी है। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत ट्रेंच-3 की सीवरेज परियोजना के लिए 228 करोड़ रुपए की लागत पर निविदा आमंत्रित की गई थी। प्राप्त न्यूनतम दर ( एल-1 ) में 9.99 % अधिक दर प्रस्तुत की गई जो एसएलसी समिति द्वारा अनुशंसित है। इस दर को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु निर्णय लिया गया।

होर्डिंग / यूनिपोल की निविदा स्वीकृत

राजस्व बाजार विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में विज्ञापन के लिए यूनिपोल / हॉर्डिंग की निविदा जारी करने के विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार, स्वच्छता शाखा में कार्यरत स्व. सुनील गोसर ( झोन क्र. 03) के पुत्र गौरव गोसर को, पारिवारिक सहमति के आधार पर हरिजन होल्डर सफाई कर्मचारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति दी गई।

अनुकंपा नियुक्ति

वाहन शाखा में कार्यरत स्व. आशाराम परसराम कनाडे के पुत्र आशीष कनाडे को शासकीय नियमों के अंतर्गत सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

सफाई सेवकों के वेतन में 5 % वृद्धि

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार, नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी सफाई सेवकों के मानदेय में 5% की वृद्धि कर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

नियमित कर्मचारियों के वेतन में 13 % वृद्धि

छठवें वेतनमान में कार्यरत शासकीय सेवकों के वेतन में 13 % की वृद्धि कर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

निगम ने इस तरह सुविधाओं का लिया निर्णय

बैठक में अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्यगणों अनिल वर्मा, सोमनाथ काले, विक्की भानवरे, आशीष चाटकेले, राजेश यादव, आयुक्त प्रियंका राजावत, उपायुक्त एसआर सिटोले एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक नगर निगम के प्रशासनिक और सेवा प्रबंधन में महत्वपूर्ण निर्णयों से युक्त रही, जिससे निगम क्षेत्र में जनसुविधा, कर्मी हित और आधारभूत सुविधाओं के विकास को नया आयाम मिलेगा।