8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खंडवा

सब्जी मंडी में तरबूज लेकर आए किसान के साथ ट्रैक्टर खड़ा करने की बात पर मारपीट

पंधाना रोड सब्जी मंडी में तरबूज लेकर आए ग्राम आरूद के किसान के साथ मारपीट हुई है। फड के पास ट्रैक्टर खड़ा करने पर किसान को दो लोगों ने पीटा। किसान को आरोपियों पर केस दर्ज कराने के लिए भी परेशान होना पड़ा। किसान संगठन के पदाधिकारियों के आने पर किसान की सुनवाई हुई। इसके बाद आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया।

Google source verification

थाने में आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कराने में तीन घंटे लग गए

शनिवार सुबह सब्जी मंडी में आरुद गांव में रहने वाले किसान सत्यनारायण पिता नानकराम के साथ मारपीट की घटना से जमकर हंगामा हुआ। किसानों ने मंडी प्रशासन को शिकायत करने के साथ ही घटना का विरोध किया। किसान सत्यनारायण का कहना है कि शनिवार को सुबह करीब 5.30 बजे अपने खेत से ट्रैक्टर ट्राली में तरबूज भरकर खंडवा सब्जी मंडी लेकर आया था। मंडी में फड पर तरबूज खाली करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली खड़ी की थी। तभी उसके पास इमरान अहमद और आजम एहमद आया और बोले की अपना ट्रैक्टर हटा ले। उसने कहा कि तरबूज खाली हो जाने दो वह अपना ट्रैक्टर हटा लेगा, लेकिन वे नहीं माने और इसी बात को लेकर विवाद करने लगे। उसने उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। वे उसे बेरहमी से पिटा। मारपीट होती देख रामचंद्र पटेल, निक्की पटेल औ राजू हमाल ने आकर उसका बचाव किया। दोनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

किसान नेता सुभाष पटेल ने बताया कि मंडी में किसानों के साथ मारपीट हो रही है। यहां आड़तिया कम चिल्लर दुकानें बड़ी संया में लग रही है। इधर जब किसान सत्यनारायण मंडी से मोघट थाने प्रकरण दर्ज कराने पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं की गई। उसके हाथ में एनसीआर थमा दी गई। यह पता चलने पर किसान संगठन के पदाधिकारी थाने पहुंचे और टीआइ धीरेश धारवाल से मिले। इसके बाद भी प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा था। हमने एसपी मनोज कुमार राय को घटना से अवगत कराया। इसके बाद आरोपी इमरान अहमद और आजम एहमद एफआइआर दर्ज की गई।