8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खंडवा

शराब पीने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से एक व्यक्ति की मौत

शहर से करीब 10 किमी दूर आनंदपुर गांव में शराब पीने के बाद एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। परिजन ने गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव में जहरीली शराब बिक रही है।

Google source verification

ग्राम आनंदपुर निवासी 40 वर्षीय संजय पिता शंकर अटूट को शराब पीने के कुछ देर बाद उल्टियां हुई थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे। इस बीच रास्ते में ही संजय की मौत हो गई। मंगलवार को सुबह संजय के शव का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान पीएम रूम के बाहर परिवार के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।

मृतक के छोटे भाई अजय ने बताया कि गांव में अवैध शराब व कच्ची शराब बिक रही है। इससे पहले भी गांव में तीन से चार लोगों की मौत शराब पीने के बाद हुई है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। गांव में जहरीली शराब बिक रही है। परिवार ने मृतक संजय के दो बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।

इस मामले में मोघट रोड थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेश धारवाल का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि संजय पहले से बीमार था। अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल लेकर आए थे। जहरीली शराब जैसा कोई मामला नहीं है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।