6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खंडवा

जहां रंगदारी की वहीं से निकाला चार आरोपी युवकों का जुलूस

रंगदारी कर मारपीट करने वाले चार युवकों का पुलिस ने जुलूस निकाल दिया। जिस क्षेत्र में चारों ने पिछले कुछ समय से लोगों को परेशान कर रखा वहां ले जाकर कान पकड़वाए। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

Google source verification

माता चौक क्षेत्र से आरोपी गणेश शर्मा, सौरभ सैनी, विनित पाल और गौरव भार्गव का जुलूस निकला है। पुलिस के अनुसार रविवार को रात में आरोपियों ने राजेंद्र नगर में बगीचे के पास बैठे आदित्य पिता नारायण से विवाद किया था। आरोपियों ने रंगदारी करते हुए आदित्य से शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे। उसने उन्हें रुपए देने से मना कर दिया। इस पर चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में आदित्य की शिकायत पर कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था।

माता चौक क्षेत्र में रंगदारी कर रहे थे आरोप

चारों आरोपी गणेश, विनित, गौरव और सौरभ माता चौक के रहने वाले हैं। इसी क्षेत्र में रंगदारी भी कर रहे थे। इससे लोग परेशान थे। रात में कालोनी में घूमकर लोगों को परेशान कर शराब पीने के लिए रुपए मांगते, नहीं देने पर मारपीट करते।

जिलाबदर करने के लिए फाइल भेजी

कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में गणेश शर्मा पर पूर्व में आठ से अधिक अपराध दर्ज है। पिछले कुछ महिनों में तीन से चार अपराध हैं। लगातार अपराध के चलते गणेश को जिलाबदर करने के लिए फाइल तैयार कर अनुशंसा के लिए भेजी है।