23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

शेर तिराहे हटाए डिवाइडर, मेडिकल चौराहे पर लगा जाम, एक घंटे परेशान होते रहे लोग

शहर में बेतरतीब यातायात व्यवस्था से लोगों को रोज ही परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार को मेडिकल चौराहे पर करीब एक घंटे का लंबा जाम लगा रहा। शिवाजी चौक, शेर तिराहे तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान एक भी यातायात पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था।

Google source verification

यातायात पुलिस ने शेर तिराहे से डिवाइडर हटा दिए हैं। इससे जो वाहन अंबेडकर तिराहे से घुमकर मेडिकल चौराहे जाते थे वे सोमवार को सीधे मेडिकल चौराहे पर पहुंचे। इससे भगतसिंह चौक से आ रहे वाहन आमने-सामने हो गए। इधर खड़कपुरा जिला अस्पताल की तरफ से चौराहे से निकलने वाले वाहनों की वजह से िस्थति बिगड़ गई। चौराहे पर जाम लग गया।

मोबाइल व्यवसायी मनीष मलानी ने बताया कि डिवाइडर हटाए जाने से जाम की िस्थति बनी है। लोग परेशान होे रहे लेकिन एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। लोग खुद ही अपने वाहन निकालने की मशक्कत करते रहे।