18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

फल व्यवसायी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या

बोरगांव बुजुर्ग में फल व्यवसायी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या हुई है। व्यवसायी को सोते समय हमलावर ने गोली मार दी। मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार एक संदिग्ध युवक नजर आया है। हत्या करने से पहले उसने व्यवसायी के घर के आसपास के मकानों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इससे की गोली चलने की आवाज पर कोई बाहर न निकल सके।

Google source verification

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने की बात सामने आई है। पत्नी का महाराष्ट्र के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग है। उसी ने हत्या कर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस रविवार को बड़ा खुलासा कर सकती है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात करीब 3.30 बजे से 4 बजे के बीच की है। बस स्टैंड पर दुकान लगाकर फल बेचने वाले अमीन पिता खलील खान की हत्या हुई है। अमीन का मकान गांव में म​स्जिद के पास है। परिवार में चार बच्चे और पत्नी तथा मां व अन्य सदस्य हैं।

मां का कहना है कि पटाखा फूटने जैसी आवाज आई सब नींद से जाग गए। पहले लगा की कूलर से आवाज आई है लेकिन कूलर चालू था। इस दौरान अमीन के कराहने की आवाज आई, देखा तो उसके कान व सिर से खून निकल रहा था। वहीं बिस्तर के पास ही गोली का खाली खोखा मिला है।

सीसीटीवी कैमरे में नजर आया संदिग्ध
अमीन के मकान के पास मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बाहर की ओर लगे कैमरें में प्लसर बाइक सवार एक संदिग्ध युवक नजर आया है। पुलिस ने संदिग्ध के फुटेज को कब्जे में लिया है। इसके आधार पर संदिग्ध की तलाश की जा रही है। हालांकि यह भी चर्चा है कि अमीन की हत्या में परिवार का ही कोई सदस्य शामिल हो सकता है। इस बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रहे ही है।

– आमीन पिता खलील की हत्या हुई है। सिर में कान के पास गोली मारी है। हत्या से जुड़े साक्ष्य मिले हैं उसके आधार पर शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या होने की बात सामने आई है। – महेंद्र तारणेकर, एएसपी।