14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

खंडवा में महिलाओं ने शराबियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी

लालचौकी रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान का विरोध जारी-पुलिस ने कहा, आबकारी का मामला

Google source verification

खंडवा. मोघट थाना अंतर्गत लाल चौकी रहवासी क्षेत्र में खुली शराब दुकान का विरोध हो रहा है। दो दिन पूर्व भी महिलाओं ने प्रदर्शन किया था। बुधवार शाम को एक बार फिर महिलाएं व क्षेत्रवासी शराब दुकान के सामने इक_े हो गए। इस दौरान शराबियों को भी महिलाओं ने खरीखोटी सुनाई। पुलिस ने इस मामले में जिम्मेदारी आबकारी विभाग की बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। इसके चलते गुरुवार से महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। लाल चौकी शराब दुकान का विरोध जारी है। क्षेत्रवासी थाने, कलेक्टोरेट में भी ज्ञापन देकर शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे है। कोई कार्रवाई नहीं होते देख अब महिलाएं मैदान में उतरीं हैं। बुधवार शाम शराब दुकान के सामने महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक शराबी ने कहा कि सरकार ने दुकान खुलवाई है, विरोध क्यों कर रहे हों। इसके बाद तो महिलाओं ने शराबी को आड़े हाथ लिया और जमकर बातें सुनाई। शराबी माफी मांगता रहा, इस बीच कुछ लोग शराबी को वहां से ले गए। मोघट टीआइ ब्रजभूषण हिरवे और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। महिलाओं का कहना था कि पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर पुलिस का कहना था कि कोई अपराध हो तो ही कार्रवाई कर सकते हैं, आप लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें। शासन ने अनुमति दी है, हम दुकान को नहीं हटा सकते। इस पर महिलाओं सहित क्षेत्रवासियों ने पुलिस की बात का विरोध किया। महिलाओं ने कहा कि यहां गुरुवार से लोकतांत्रिक तरीके से ही विरोध होगा। महिलाएं धरना देकर यहां सुंदरकांड का पाठ करेंगी।
चाकू लेकर घूमते पकड़ा, भेजा जेल
खंडवा. कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम को जिमखाना ग्राउंड के पास एक युवक को चाकू लेकर घूमते पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश क्षेत्र में चाकू लहराकर दहशत फैला रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा। पुलिस ने आरोपी लवप्रसाद दुबे निवासी गणेश तलाई के पास से चाकू भी बरामद किया। आरोपी के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल
भेज दिया।