19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

निगम नेता प्रतिपक्ष का आरोप : एसडीएम कार्यालय में 10-10 लाख रुपए लिए जा रहे, SDM ने कहा इन्हें जेल भेजिए 

निगम ने बगैर अनुमति दुकान संचालन और भवन निर्माण किए जाने पर अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई की है। निगम की यह कार्रवाई सवालों के घेरे में है।

खंडवा

Rajesh Patel

Jun 21, 2025

निगम ने बगैर अनुमति दुकान संचालन और भवन निर्माण किए जाने पर अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई की है। निगम की यह कार्रवाई सवालों के घेरे में है। कार्रवाई के दौरान जेसीबी के आगे लेटी महिलाएं, दो घंटे तक चली कार्रवाई

जिला अस्पताल के पीछे कल्लनगंज में निगम ने 20 जून को एक विवादित मकान ढहा दिया। इसको लेकर विवाद की स्थित बनी। पुलिस बल से शांत हुआ। निगम ने यह कार्रवाई कपास कारोबारी दिवम कैलाश बंसल के द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर की है। कार्य पालन यंत्री का कहना है कि बिना अनुमति दुकान संचालन और भवन निर्माण पर तोडऩे की कार्रवाई की गई है।

एसडीएम और नेता प्रतिपक्ष के बीच नोकझोंक

कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थित बनी। मकान में रहने वालों के बुलाने पर नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ( मुल्लू ) पहुंचे। एसडीएम और नेता प्रतिपक्ष के बीच नोकझोंक हुई। कार्रवाई का विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा एक विशेष वर्ग पर कार्रवाई हो रही। एसडीएम कार्यालय में दलाल घूम रहे। एसडीएम पर आरोप लगाए कि कार्रवाई के लिए 10-10 लाख रुपए लिए जा रहे हैं। इसका सुबूत है। नेता प्रतिपक्ष ने यहां तक कहा कि तहसीलदार हो एसडीएम बने घूम रहे हो। कार्यालय में कई ज्वाइंट कलेक्टर हैं। एसडीएम बजरंग बहादुर ने कहा कार्रवाई अनावश्यक दखल नहीं करें। यहां हिंदू-मुस्लिम की बकवास मत करो। एसडीएम ने कहा फोर्स बुलाओ और इन्हें जेल भेजो। पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष को पकड़ लिया। इस पर राठौर ने कलेक्टर से बात की। जवाब मिलते ही नेता प्रतिपक्ष वहां से खिसक लिए। इस दौरान सीएसपी, तहसीलदार समेत तीन थानों की पुलिस मौजूद रही।

मकान का 2.40 करोड़ रुपए का सौदा, 1.40 करोड़ रुपए बाकी

-निगम ने जिस मकान को तोडा़ है उस मकान को कपास कारोबारी दिवम कैलाश बंसल ने शेख फरीद से रजिस्ट्री कराई है। फरीद का बेटा शेख हारुन ने अधिकारियों से कहा कि एक साल पहले मकान का 2.40 करोड़ रुपए में मोहसिन खान से सौदा हुआ। रजिस्ट्री दिवम बंसल के नाम हुई है। अभी 1.40 करोड़ रुपए बाकी है। पूरा पैसा मिला है। मौके पर उसकी किसी ने एक नहीं सुनी। इसी दौरान शेख फरीद के भाई शेख रसीद की बहू नजमा ने कहा इसमें हमारा हिस्सा है। हारुन ने रिकार्ड में हेराफेरी कर बेच ली। अधिकारियों ने जवाब दिया मकान बंसल के नाम है। वह कुछ नहीं कर सकते।

जेसीबी के आगे आईं महिलाएं, वीडियो का विरोध

विवाद मकान में तीन लोगों का कब्जा था। पिछले हिस्से में शेख फरीक का पूरा परिवार। अगले हिस्से में शेख फरीक के भाई शेख रसीद से किराए पर फेब्रिकेशन की दुकान थी। शेख रसीद की मृत्यु के बाद अलंकार फेब्रिकेशन का कब्जा था। दोनों के बीच में आरसी नाम की महिला टीन शेड में रहती थी। निगम ने अलंकर सामान निकालने की मसबसे पहले आरसी ने हंगामा कर दिया। दस्तावेज दिखाए किसी ने एक नहीं सुना। सभी को पुलिस बल का प्रयोग कर हटा दिया गया। निगम ने सामग्री लोड कर उनके बताए स्थान पर भेज दिया। कुछ सामग्री जब्त की है। इस दौरान कार्रवाई के विरोध में धरना दिया।

विवादित मकान तोडा़ गया

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि दो भाईयों के बीच विवादित भूमि है। निजी भूमि पर किस आदेश के तहत अतिक्रमण हटाया गया। पीड़ित के बुलाने पर मौके पर पहुंचा। मामला कोर्ट में चल रहा है। इस संबंध में बात हो रही थी। जनता कह रही है कि एसडीएम कार्यालय में पैसे लेकर कार्रवाई चल रही है।

इनका कहना….

वर्जन…बजरंग बहादुर सिंह, एसडीएम

निगम की कार्रवाई में अनावश्यक दखल रहे रहे थे। पैसा कौन ले रहा है ये तो वे बताएंगे। अगर पैसा कोई ले रहा है तो इसे प्रूफ करें। कार्रवाई में हस्तक्षेप करने पहुंचे थे। फोर्स बुलाने की सूचना पर वहां से चले गए।

वर्जन….राधेश्याम उपाध्याय, कार्य पालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम

बिना अनुमति दुकान का संचालन और भवन का निर्माण किया गया। मकान मालिक दिवम कैलाश बंसल को नोटिस दी गई। जवाब नहीं आने पर नियमानुसार मकान ढहाए जाने की कार्रवाई की गई है।