19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष पहुंचे खंडवा, बोले रेलवे ब्रिज पर गड्ढा जनता की जिंदगी और सुरक्षा से खिलवाड़

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने विस नेता से कहा भोपाल में जिस तरह ब्रिज को 90 डिग्री मोड़ दिया, वैसा ही हाल खंडवा की तीन पुलिया योजना का ना हो गया है मुख्यमंत्री से बात करेंगे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रेलवे ब्रिज खंडवा पर बने गड्ढे को लेकर कहा कि जनता […]

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 19, 2025

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने विस नेता से कहा भोपाल में जिस तरह ब्रिज को 90 डिग्री मोड़ दिया, वैसा ही हाल खंडवा की तीन पुलिया योजना का ना हो गया है

मुख्यमंत्री से बात करेंगे

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रेलवे ब्रिज खंडवा पर बने गड्ढे को लेकर कहा कि जनता की जिंदगी की सुरक्षा से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि जनता की जिंदगी और सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। कमिश्नर और कलेक्टर से भी चर्चा करेंगे। इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने तीन पुलिया के निर्माण का मुद्दा रखा तो उन्होंने कहा कि गति दिलवाएंगे। आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा में प्रश्न उठाकर इसे उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने यह बातें आदिवासी अधिकार सम्मेलन में शामिल होने धूलकोट जाते कही।

खंडवा रेलवे ब्रिज पर गड्ढा देख रोकी गाड़ी

मंगलवार को धूलकोट जाते समय खंडवा रेलवे ब्रिज की जर्जर अवस्था को देखा गाड़ी रोक दिया। निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ब्रिज की स्थिति अत्यंत खराब है। यहां हर रोज हजारों नागरिक, स्कूली बच्चे, अधिकारी और जनप्रतिनिधि जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। गड्ढों की भरमार और मरम्मत के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति हो रही है। दीपक राठौर ( मुल्लू ) ने उमंग सिंगार को बताया कि जिस तरह भोपाल में ब्रिज को 90 डिग्री मोड़ दिया गया, वैसा ही हाल खंडवा की तीन पुलिया योजना का ना हो गया है। पिछले 8 वर्षों से निर्माण पूरा नहीं हुआ।