एमआईसी सदस्यों ने स्ट्रीट लाइट, अशोक के पौधे लगाने दिए सुझाव, सामूहिक रूप से गुनगुनाए गीत
महापौर ने समाधि स्थल पर विकास कार्यों को देखा
महापौर अमृता यादव ने एमआईसी सदस्यों और अधिकारियों के साथ किशोर कुमार समाधि स्थल परिसर के आस-पास निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश यादव ने विकास कार्यों की जानकारी दी। महापौर ने पानी की टंकी, मुक्तिधाम के शेड्स का निरीक्षण भी किया। निर्माण कार्यों की प्रगति को सराहा। महापौर ने साफ-सफाई का भी निर्देश दिए। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश यादव ने इंदौर मार्ग से समाधि स्थल तक स्ट्रीट लाइट और अशोक के पौधे लगवाने का सुझाव दिए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, उपायुक्त एसआर सिटोले, राधेश्याम उपाध्याय, मनीष झीले, संजय शुक्ला, गोपाल चौहान, गौरव श्रीवास्तव, राकेश ललित समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
गीत भी गुनगुनाएं…
महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने किशोर कुमार समाधि स्थल पर निरीक्षण के दौरान गीत भी गुनगुनाए। इस दौरान चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना… आदि गीतों के साथ ही सांस्कृतिक सम्मान का संगम बनाया। महापौर ने कहा कि किशोर कुमार जैसे सांस्कृतिक धरोहर को हरियाली के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का प्रेरणादायक प्रयास है।