एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हायर सेकंडरी में कॉमर्स संकाय में दो छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर पहली व दसवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। हायर सेकंडरी में बेटों की तुलना में छह फीसदी बेटियों का परिणाम अधिक रहा। इस बार 10,723 छात्रों में से 5,941 पास हुए हैं। जिले का रिजल्ट 55.40 प्रतिशत रहा। इसमें 52.43 प्रतिशत बेटे और 58.18 प्रतिशत बेटियों ने परीक्षा पास की है। जबकि बीते साल का रिजल्ट 75.57 फीसदी रहा। पिछले साल की अपेक्षा इस साल 20 फीसदी रिजल्ट में गिरावट आई है। जबकि छह साल पहले वर्ष 2016-17 में 87.78 प्रतिशत रहा, इसकी तुलना में इस साल 32.38 प्रतिशत रिजल्ट कम हुआ है।
खंडवा. हाई स्कूल में 13,387 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 8,233 ने परीक्षा पास की है। जिले का रिजल्ट 61.64 प्रतिशत रहा। इसमें 56.22 बेटे व 66.90 प्रतिशत बेटियां शामिल रहीं। जबकि पिछले साल का रिजल्ट 63.48 प्रतिशत रहा। बीते साल की तुलना में करीब दो प्रतिशत नीचे आया है। रिजल्ट कमजोर होने की वजह विशेषज्ञ कोरोना काल के दौरान बोर्ड परीक्षा में जनरल प्रमोशन बता रहे हैं। 12वीं में 10,723 छात्र परीक्षा में बैठे। इसमें 5941 ने परीक्षा पास की है। 3905 प्रथम श्रेणी, 2001 छात्र दूसरे और 35 छात्र तीसरे श्रेणी में हैं। जबकि पूरक की श्रेणी में 1904 और अनुत्तीर्ण में 2878 छात्र हैं।
नाम : दीपाली सिंह चौहान-10वीं रैंक
कक्षा 12-वीं अंक : 470
विषय : कॉमर्स
स्कूल : सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज
किसान की बेटी दीपाली सिंह चौहान एमपी बोर्ड की 12-वीं कक्षा में कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर पर 10-वीं रैंक हासिल की है। दीपाली ने कोचिंग नहीं की, अपने दादा घर में रहकर पढ़ती है। दीपाली ने कहा कि दादा जी चाहते हैं कि मैं सीए बनूं। शिक्षकों के पढ़ाते समय ही वे महत्वपूर्ण टॉपिक को हाइलाइट कर लेती थी। घर में उसे याद करती थीं। पिता लखमे सिंह किसान हैं। मां मीरा सिंह चौहान साथ में रहती हैं। पिपट्टी गांव निवासी दीपाली छह बहनों में दीपाली 5 वें नंबर की है। स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि दीपाली एकाउंट सेक्शन की प्रभारी भी थी। परिवार के लोगों के सहयोग से पढ़ाई पूरी की।
कक्षा 12-वीं अंक : 482
विषय : कॉमर्स
स्कूल : बैन्स पब्लिक स्कूल खंडवा
प्रदेश स्तर पर कॉमर्स संकाय में टॉपर 12वीं में अनी जैन रहीं । परिणाम घोषित होने के दस मिनट बाद ही उन्हें सूचना मिली उनकी आंखों में खुशी के आंसू निकल आए। अनी ने स्कूल के साथ घर में तीन -चार घंटे पढ़ाई की। जब भी पढ़ने का मन न लगा मम्मी के साथ गपशप किया। फिर एकाग्र होकर घंटे पढ़ाई की। अनी की दीदी रितिका जैन भी प्रदेश की 7-वीं रैंक पर रहीं। अनी की मां रूपल जैन कहती हैं कि दोनों बेटियां कामयाब होंगी। बेटा स्पर्श भी 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। अनी जैन घासपुरा निवासी अनाज व्यापारी राजेश जैन की बेटी हैं। इधर, प्रदेश की टॉपर का पत्रिका कार्यालय में सम्मान किया गया।
10 वीं
जिला टॉपर में परी पटेल, विनीता और दिशा वर्मा
10 वीं की परीक्षा का रिजल्ट 61.64 प्रतिशत रहा। जिला स्तर परी पटेल पिता दिनेश पटेल 481 अंक लाकर पहले स्थान पर हैं। परी महात्मा गांधी मेमोरियल खालवा में पढ़ती है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली विनीता पिता यशंवत 480 अंक से दूसरे नंबर हैं। रेहान पटेल 480 अंक लाकर दूसरे नंबर हैं। दिशा वर्मा पिता मनोहर वर्मा सरस्वती कल्याण गंज खंडवा में 479 अंक लाकर तीसरे नंबर है।
12 वीं
जिला टॉपर में काजल, दीपाली और श्रुति गंगराड़े
हायर सेकंडरी में 5941 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 2720 छात्र और 3221 छात्राएं शामिल हैं। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांजनी की काजल चौहान भारत सिंह 468 अंक लाकर जिले में दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर श्रुति पिता रामेन्द्र गंगराडे सरस्वती शिशु मंदिर ने 466 अंक लाकर 93.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। 12वीं में राज्य स्तर पर 55.88 और संभाग स्तर पर 50.29 प्रतिशत रहा।
कमजोर हुआ
जिले का रिजल्ट प्रदेश स्तर पर देखा जाए तो बराबर है। कोरोना काल में जनरल प्रमोशन के बाद इस साल का रिजल्ट कमजोर हुआ है। सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरक व फेल होने वाले छात्रों को रुक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
पीएस सोलंकी,जिला शिक्षा अधिकारी