ग्राम पांगरा में रोजगार गारंटी योजना के तहत जेसीबी से तालाब खोदे जा रहे है और ग्रामीणों को मजदूरी भी नहीं मिल रही है। यह शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से की। कलेक्टर ने मामले में जिपं सीईओ को जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, माता चौक से आई महिलाओं ने बोरिंग बंद करने की शिकायत की। महिलाओं ने बताया कि नर्मदा पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है, उनके क्षेत्र का बोरिंग पुन: चालू कराया जाए।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत शाहपुरा माल निवासी संतोष राजपूत ने पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा योजना के कार्यों में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार सम्बंधी शिकायत की। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम केदारखेड़ी निवासी अनवर ने आवेदन देकर बताया कि उसका पुत्र आसिफ विकलांग है तथा उसकी आंख व अंगुलियां काम नहीं करने के कारण आधार कार्ड एवं विकलांग प्रमाण पत्र बनने में परेशानी आ रही है। कलेक्टर ने ई गवर्नेंस जिला प्रबंधक अनिल चंदेल को आवेदक का आधार पंजीयन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान, संयुक्त कलेक्टर दिनेश सांवले सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
यह आवेदन भी आए
आवेदिका नंदिनी राजदेरकर ने शिक्षा विभाग से प्राचार्य पद से 4 माह पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद भी अब तक पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। एक अन्य सेवानिवृत्त शिक्षिका विमला डोंगरे ने भी पेंशन न मिलने की शिकायत की। मछली विक्रेता संघ ने कलेक्टर को आवेदन देकर फुटकर मछली विक्रेताओं को कहारवाड़ी मस्जिद के सामने स्थित मछली मार्केट में स्थानांतरित करने की मांग की। कलेक्टर ने निगमायुक्त को आवेदकों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। हाल ही में ऑल इंडिया ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशीप लुधियाना में रजत पदक जीतने वाली आदिती इंदौरे को कलेक्टर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।