1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

No video available

श्रीदादाजी मंदिर निर्माण का 30 जून को श्रीगणेश, मुख्यमंत्री करेंगे भूमि पूजन

श्रीदादाजी महाराज के भक्तों का बरसो का इंतजार अब खत्म होने को है। श्रीदादाजी महाराज का संगमरमर का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। 30 जून असाढ शुक्ल पक्ष की पंचमी में के दिन मंदिर परिसर में साधू संतों की उपिस्थति में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे।

Google source verification

श्रीदादाजी मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, महापौर अमृता अमर यादव और कलेक्टर ऋषव गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय श्रीदादाजी मंदिर पहुंचे। मंदिर में दादाजी महाराज के दर्शन व पूजन कर जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने मंदिर परिसर में होने वाले पूजन को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही भवानी माता मंदिर परिसर और नई अनाज मंडी का अवलोकन किया। नई अनाज मंडी परिसर में हेलीपेड बनाए जाने की भी तैयारी की जा रही है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि मंदिर निर्माण के आर्किटेक्ट 25 जून तक मंदिर की थ्री डी इमेज एवं वॉकथ्रू उपलब्ध करवाएंगे। मंदिर निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। समिति का बैंक खाता एचडीएफसी बैंक शाखा आनंदनगर खंडवा में खोला गया है। मंदिर निर्माण के लिए छोटे सरकार की ओर से 15 करोड़ रुपये एवं सदस्य श्री राकेश बंसल की ओर से 1.11 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। मंदिर निर्माण समिति के खाते में दान राशि आना शुरू हो चुकी है। मंदिर निर्माण के तीनों पक्षधर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता और अन्य भक्तों के प्रयासों से मंदिर निर्माण को सफलता मिली है।

भूमि पूजन कर धर्मसभा को संबोधित करेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 30 जून को दोपहर 3 बजे से 4 के बीच मंदिर परिसर में साधू संत व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण का भूमि पूजन मंत्रोच्चार के साथ करेंगे। भूमि पूजन दादाजी मंदिर के दर्शन करने के पश्चात भवानी माता प्रांगण में मंदिर निर्माण को लेकर धर्म सभा को संबोधित करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री श्रीगणेश गौशाला जाकर गो पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अनाज मंडी पहुंचेंगे एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।