25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

एसपी व एएसपी को पसंद बादाम, सीएसपी ने रोपा कटहल का पौधा

हरियाली महोत्सव पर पुलिस लाइन में बड़े स्तर पर पौधारोपण हुआ है। पुलिस अधीक्षक, एएसपी ने बादाम का पौधा और सीएसपी ने कटहल का पौधा लगाया। लाइन में एक दिन में 300 पौधे लगाए गए।

Google source verification

पुलिस लाइन में गुरुवार सुबह पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर व सीएसपी अभिनव बारंगे सहित अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे। सभी अधिकारियों ने बारी-बारी पौधारोपण किया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक अजाक महेश कुमार दुबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार राय, रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी, जिला विशेष शाखा निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी मोघट निरीक्षक धीरेश धारवाल, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुलोचना गहलोत, प्रभारी रेडियो निरीक्षक अमित सस्त्या, सूबेदार धरम सिंह जामोद व सूबेदार ज्योति सूर्यवंशी सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर एसपी राय ने कहा कि जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और परिवार के सदस्यों से भी पौधारोपण करवाए। इसके साथ ही आम जनों से भी पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने की अपील की गई है। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। बता दें पुलिस ने इस बार एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। पुलिस लाइन के अलावा थाना मूंदी, पिपलौद, धनगांव, जावर, थाना छैगांवमाखन, चौकी बोरगांव, पंधाना, यातायात, जिला विशेष शाखा में भी पौधारोपण किया गया।