20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

गोफन के हमले में चले आंसू गैस के गोले, मुंहतोड़ जवाब मिलने से भागे अतिक्रमणकारी

न विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन ने सोमवार को गुड़ी वन परिक्षेत्र के आमाखुजरी के जंगल में कार्रवाई करते हुए करीब 80 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। कार्रवाई में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ वन विभाग का अमला शामिल हुआ। अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई रोकने के लिए पथराव किया, लेकिन प्रशासन ने पत्थर का जवाब आंसू गैस के गोलों से देकर उन्हें खदेड़ दिया। पथराव मारने वाले 11 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें महिलाएं व युवतियां शामिल है। इसके बाद 30 जेसीबी मशीनों ने शाम छह बजे तक कब्जे वाली जमीन पर हजारों गड्‌ढे खोद दिए ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो सके।

Google source verification

30 जेसीबी मशीनों से जंगल की जमीन पर किए हजारों गड्ढे

सुबह करीब पांच बजे योजना के साथ प्रशासनिक टीम भारी पुलिस बल के साथ आमाखुजरी पहुंची। भारी पुलिस बल व जेसीबी मशीन के साथ अधिकारियों को देखकर महिला व पुरुष बच्चों को वहीं छोड़कर भाग गए। वन अमले ने बच्चों को बाहर निकालकर टपरों को जेसीबी से तोड़ दिए। इस दौरान महिलाएं आकर अपने बच्चों को लेकर चली गई। यहां दर्जन भर टपरे बनाकर अतिक्रमणकारियों बस गए थे। दोपहर करीब 12 बजे कलेक्टर ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक मनोज राय भी कार्रवाई का जायजा लेने पहुंचे। डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने उन्हें अतिक्रमण क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।

काम नहीं आई महिलाओं से विरोध कराने की योजना: अतिक्रमणकारी हर बार कार्रवाई के विरोध में महिलाओं को आगे कर देते थे। महिलाएं बच्चों के साथ जेसीबी मशीनों के आगे खड़ी हो जाती थी लेकिन इस बार उनकी यह रणनीति काम नहीं आई। प्रशासन महिला बल को साथ लेकर डटा रहा।

दोपहर तक आती रही जेसीबी

दोपहर करीब 3 बजे तक 30 जेसीबी अतिक्रमण हटाने पहुंच गई थी। शाम 6 बजे तक करीब 80 हेक्टेयर जमीन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया, यहां जेसीबी से हजारों की संख्या में गड्ढे खोदे गए। इस दौरान वनकर्मी और चौकीदार गड्‌ढों में बबूल के बीज डालते रहे।

आमाखुजरी बीट में 250 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण की हुई जमीन को पुरी तरह से मुक्त करवा दिया जाएगा। – राकेश कुमार डामोर, डीएफओ

सुबह करीब 5.30 बजे कार्रवाई शुरू की गई। कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास कर पथराव किया था। गोफन से पत्थर फेंके थे। उन्हें बल पुर्वक खदेड़ दिया। पथराव करने वाले 11 लोगों को पकड़ा है। – महेंद्र तारणेकर, एएसपी