6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

खंडवा

परिवार सोता रहा घर में हो गई चोरी, 25 हजार रूपए व सोने की चेन चूरा ले गए चोर

गुरु गोबिंद सिंघ स्टेडियम के पीछे नारायण नगर में एक मकान में चोरी हो गई। परिवार घर में सोता रहा ओर चोर 25 हजार रुपए तथा एक सोने की चैन चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना 29 सितंबर रात करीब तीन बजे की है।

Google source verification

गणेश यादव व उनका परिवार अलग-अलग कमरों में सो रहा था। तीन नकाबपोश बदमाश गेट कुदकर अंदर घुसे, दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल काट दी। इसे बाद कमरे में घुसकर रुपए व सोने के की चैन चोरी कर ली। करीब आधे घंटे में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

हाथ में ग्लब्स व चेहरे पर नकाब

तीनों बदमाशों ने रूमाल से अपना पुरा चेहरा ढक रहा था। हाथ में काले रंग के ग्लब्स तीनों ने पहन रखे थे। पिछले कुछ समय से चोरों ने वारदात का तरीका बदल दिया हैं। फिंगर प्रिंट नहीं आए इसलिए अब ग्लब्स पहनकर चोरी कर रहे हैं। मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे होने से तीनों नकाबपोश नजर आए हैं। पुलिस अब तीनों को इसी आधार पर तलाश रही है।