पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने जानकारी दी कि बकरा ईद के मद्देनजर 475 पुलिस अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है। इनमें नगर, देहात और यातायात पुलिस बल के अलावा एसएएफ व विशेष शाखा के अधिकारी भी शामिल हैं। संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
शुक्रवार शाम को 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विभिन्न धार्मिक स्थलों, ईदगाह, प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील मोहल्लों में लगाई गई है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी भ्रामक पोस्ट या मैसेज पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को अलर्ट पर रखा गया है।