5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

ट्रक ड्राइवर ने चुराया ट्रैक्टर, 24 घंटे में गिरफ्तार आरोपी

ट्रैक्टर चोरी के एक मामले को छैगांवमाखन पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया। आरोपी ट्रक ड्राइवर निकला, जिसने बाड़े में रखा ट्रैक्टर चुरा लिया था। पांच लोकेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस उस तक पहुंच सकी। मोकलगांव के पास हाइवे के टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे से उसका पहला फुटेज मिला था।

Google source verification

ग्राम हरसवाड़ा में 29 नवंबर रात में पवन पिता चैनसिंह गुर्जर के बाड़े से ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 12-जेडबी-9459 कोई चुराकर ले गया। अगले दिन पवन गुर्जर ने छैगांवमाखन थाने में चोरी की शिकायत की। थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर चोरी की तलाश की गई। छैगांवमाखन थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम धारवे और उनकी टीम ने चोर का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर मोकलगांव के पास टोल नाके पर कैमरे में चोर का ट्रैक्टर चुराकर ले जाते हुए फुटेज स्पष्ट नजर आ गया।

टीआइ धारवे ने बताया कि इस फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर की तलाश के लिए अन्य चार स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे। जिसके बाद आरोपी चंदन उर्फ चंदू पिता रूपचंद निवासी ग्राम हरसवाड़ा को गिरफ्तार किया है। उससे ट्रैक्टर जब्त किया है। आरोपी पेश से ट्रक ड्राइवर हैं, उसने अपने ही गांव में चोरी की। सोमवार को आरोपी चंदन को जिला न्यायालय पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया।