15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

Video- शास्त्रीय गायन, नृत्य की वासंतिक प्रस्तुतियों से झूम उठे

राग मधुवंति, एक ताल, त्रिताल के स्वरों पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध-संस्कार भारती की खंडवा इकाई का वसंतोत्सव कार्यक्रम संपन्न

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Feb 06, 2023

खंडवा.
वसन्तोत्सव का पारंपरिक स्थल रहा रामेश्वर आम्रकुंज वासंतिक छंटाओंं से सराबोर हो गया। संस्कार भारती की खंडवा इकाई आयोजन की सुत्रधार रही। शास्त्रीय गायन शैली की आकाशवाणी कलाकार, संगीत महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक वर्षा मिश्रा द्वारा राग मधुवन्ति में विलम्बित ख्याल… लाल के नैना, अंजन सोहे केसर तिलक माल जो एक ताल में निबद्ध है, मध्यलय में रचना (छोटा ख्याल) पवन पुरवाई जो त्रिताल में निबद्ध है तथा जैसे ही कान्हा का एक भजन ठुमरी में गाया आम्रकुंज में एकत्र सभी श्रोता झूम उठे।
हारमोनियम पर मृत्युंजय उपाध्याय एवं तबले पर चैतन्य रतौनिया द्वारा संगत की गई । संस्कार भारती प्रवक्ता आनंद जोशी एवं राजेन्द्र भार्गव ने बताया कि प्रस्तुतियों के द्वितीय चरण में नवीन सोनी एवं साथी कलाकारों ने एकल एवं समूह नृत्य की प्रस्ततियां दी। जिसमें प्रथम क्रम में गुरुवे नम: पंडित बिरजू महाराज कृत तराना तथा फाग होली पर आधारित ठूमरी पर नृत्य प्रस्तुत किए । एक समय शहर की सांस्कृतिक विरासत रहा यह उत्सव, जिसमें अखिल भारतीय स्तर के कई कलाकारों ने इस मंच से अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से शहर का नाम गौरान्वित किया है। इस परंपरा को संस्कार भारती की खंडवा इकाई विगत वर्षों से कायम रखे हुए है।
अध्यक्ष पूजा जैन एवं सचिव दिव्या त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुवीर शर्मा व अध्यक्षता डॉ. शिव शंकर गुर्जर ने की। गणगौर लोक नृत्य कला केंद्र कलाकारों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। अंकिता धीमान एवं शिशुपाल सिंह सोलंकी की रंगोली महर्षि भरत मुनि की कृति आकर्षण का केन्द्र रही। संस्कार भारती ने विभिन्न विधाओं के कार्य विभाजित किए थे। जिसमें नाट्य विधा विजय सोनी, गुप्तेश्वर सोनी, रिंकू राठौर, संगीत विधा आनंद जोशी, वर्षा मिश्रा, शर्मिष्ठा तोमर, नृत्य विधा अनुजा उपाध्याय, वसुंधरा अत्रे, अभीश्री राजवैद्य, चित्रकला सुरेंद्र सोलंकी, रुचि गुप्ता, संगीता सोनवाने, लोक कला सोनम जैन, अनिल बाहेती, आरती चौहान, साहित्य विधा हर्ष शर्मा, राजमाला आर्य, निरंजना मालानी, रंगोली विधा, प्रतिमा अरोरा, मनीषा पाटिल, पवन रायकवार, पुरातत्व एवं प्राचीन कला राजेंद्र भार्गव, उषा अटूट को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र वर्मा, भूपेंद्रसिंह खण्डपूरे, प्रतापराव कदम, भानुभाई पटेल, निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, आशीष चटकेले, बसंत, शर्मा उपस्थित रहे। संचालन दिव्या त्रिवेदी, दिपेश उपाध्याय तथा आभार शुचि गुप्ता ने व्यक्त किया।