23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

वीडियो स्टोरी : मप्र के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अखिलेश्वरानंद ने की कांग्रेस सरकार की तारीफ , जानिए क्यों

जिपं सभागार में जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक में व्यक्त किए उद्गार, जिले में योजनाओं की समीक्षा भी

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 07, 2023

खंडवा. मप्र गोसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरि ने छत्तीसगढ़ सरकार की दो रुपए किलो गोबर खरीदी नीति की सराहना की है। उन्होंने कहा छग सरकार केंद्र सरकार की योजना के लिए गोसंवर्धन न्याय योजना बनाकर अच्छा कार्य कर रही। वे यहां सोमवार को दोपहर जिला पंचायत सभागार में जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक के साथ गोवंश संवर्धन पर चर्चा करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि छग सरकार गोबर खरीद रही है। हम बेच नहीं पा रहे हैं।

छग सरकार अच्छा काम कर रही

उन्होंने पत्रिका से बातचीत में कहा कि गोवंश को लेकर कांग्रेस की छग सरकार अच्छा काम कर रही है, इसलिए उसकी सराहना की है। उन्होंने तर्क दिया कि उनसे अच्छा कार्य हम कर रहे हैं। फर्क इतना है कि कांग्रेस सरकार चरनोई की भूमि पर गोठान बनाकर गोबर खरीद रही है और हम गोशाला में गोवंश संरक्षण कर रहे हैं। गोवंश की सुरक्षा के साथ ही गोबर संकलित कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। गोबर से हम बायो सीएनजी, प्राकृतिक पेंट, जैविक खाद के साथ ईंधन बनने की योजना बनाई है। प्रदेश में 1765 गोशालाएं संचालित हो रही हैं।

गोशालाओं के प्रबंधकों ने दिए सुझाव

समीक्षा बैठक में जिला गोसंवर्धन समिति के सदस्यों के साथ ही अशासकीय गोशालाओं के प्रबंधकों ने भी सुझाव दिया है। गंगा गोशाला के प्रंधक बाबा सुखदेव ने कहा कृत्रिम गर्भाधान से गोवंश में बांझपन बढ़ रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष ने जवाब दिया कि इस तरह के गोवंश में इटीटी विधि के जरिए गोवंश माताएं बन रहीं हैं। गणेश गोशाला के प्रबंधक ने सुझाव दिया कि दो-दो पांच एकड़ तक भूमि वाले कृषक को दो-दो गोवंश पालन और आत्म निर्भर बनाने के लिए बजट दिया जाए।

हर माह प्रति गोवंश पर 900 रुपए मिलेंगे

अखिलेश्वरानंद ने जिला पंचायत सभागार में जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति के सदस्यों और अशासकीय गोशालाओं के प्रबंधकों से गोवंश संवर्धन पर सुझाव लिए। गोसंवर्धन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जंगल के आस-पास एरिया में गोवंश वन्य विहार बनाएंगे। जिससे जंगल से गाय को भोजन मिल सके और जंगल को गाय के गोबर से ताकत मिलेगी। गिरी ने कहा कि गोवंश को बढ़ावा देने सरकार प्रति गोवंश 30 रुपए प्रतिदिन की दर से देगी। हर माह प्रति गोवंश पर 900 रुपए मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने बोर्ड की ओर से उपब्ध कराई गई काऊ एम्बुलेंस की चर्चा करते हुए कहा कि इससे गोवंश पालकों को सुविधाएं मिलेंगी। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ हेमंत ने बताया कि 17 गोशालाओं का निर्माण हो गया।