22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

जलेबी की दुकान पर काम करने वाले युवक ने आत्महत्या, रेलवे ट्रेक पर मिला शव

खानशाहवली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला है। आत्महत्या से पहले युवक ने मोबाइल से वीडियो रिकार्ड कर परिजन को भेजा। जिसमें वह बोल रहा है कि वह बहुत परेशान हूं, नागपुर से इटारसी होते हुए बिना टिकट खंडवा आ जा रहा हूं। मेरी हालत ऐसी नहीं है कि मैं किसी भी सवाल का जवाब दे सकूं। इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं।

Google source verification

शनिवार सुबह रामेश्वर चौकी पुलिस को सूचना मिली की सिहाड़ा फेल के पास रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर चौकी प्रभारी एसआइ सुभाष नावड़े घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच परिवार के लोग भी जानकारी मिलने पर वहां आ गए थे। परिजन ने शव की शिनाख्त इरफान के रूप में की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां मरच्यूरी रूम के सामने परिवार, रिश्तेदार व खत्री समाज के लोगों की भीड़ लग गई। एसआइ नावड़े ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

परिवार ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

मृतक के बड़े भाई इमरान खत्री ने बताया कि मेरा भाई इरफान नागपुर में जलेबी की दुकान पर काम करता था। उसने परसों मुझे फोन कर कहा कि गाड़ी बेचना है। मुझे रुपए देना हैँ। हमने गाड़ी 70 हजार रुपए में बेच दी। 50 हजार रुपए इरफान के मोबाइल पर भेज दिए थे। यह रुपए उसने अपने सेठ को भेज दिए थे। इरफान ने कहा कि था की वह कल घर आ जाऐगा। सेठ उसे परेशान कर रहा था। सास रेहाना ने बताया कि इरफान मेरा दामाद हैं वह कल से लापता था। हम कल से उसे तलाश रहे थे। बुरहानपुर का रहने वाला अबरार उसे एक माह से परेशान कर रहा था। इरफान ने कल एक वीडियो डाला था। जिसमें वह बोल रहा है कि वह बहुत परेशान हूं, नागपुर से इटारसी होते हुए बिना टिकट खंडवा आ जा रहा हूं। मेरी हालत ऐसी नहीं है कि मैं किसी भी सवाल का जवाब दे सकूं। इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं। परिवार ने परेशान करने वाले बुरहानपुर के व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की।