खरगोन. एक साल में गुम हुए 15 लाख कीमत के 100 मोबाइल पुलिस की साइबर टीम ने ढंूढ निकाले। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी धर्मराज मीणा ने मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटाए। इस दिशा में काम करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का पुरुस्कार दिया है। महंगे मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद खो चुके धारकों के चेहरे भी खिल उठे। पुलिस ने यह मोबाइल, दतिया, बैतूल, इंदौर, छिंंदवाड़ा, खंडवा, बड़वानी आदि जिलों से रिसिव किए हैं। एसपी ने बताया थाने से आए हुए गुम मोबाइलों के आवेदन को एकत्र कर उन्हें तकनीकी सहायता की मदद से सायबर टीम ने गुम हुए 100 नग मोबाइल को खोजने में सफलता हासिल की है। प्रत्येक मोबाइल की कीमत 15 से 25 हजार रुपए की है। मोबाइल वापस करते समय एसपी ने यह भी कहा कि कोई भी लावारिस मोबाइल या वस्तु मिले तो तुरंत संबंधित थाने में सुपुर्द करें या कंट्रोल रूम को सूचित करें।