मदनगंज-किशनगढ़.
दसलक्षण पर्व के दूसरे दिन बुधवार को मार्दव धर्म पर मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने शास्त्र वाचन करते हुए कहा कि भावों की मृदुता का नाम मार्दव धर्म है। मान कषाय का मर्दन करना ही मार्दव है। नरक का मार्ग मान कषाय है। अहंकार पतन का द्वार है, नम्रता उत्थान का द्वार है। अध्यक्ष पाटनी ने कहा कि मान इंसान को झुकने नहीं देता है बल्कि दुनिया को झुकाना चाहता है। झुके बिना परमात्मा को पाना असंभव है। जब रावण और कंस इत्यादि का मान खंडित हो गया तो हमारा तो होना ही है। मान में भान नहीं होता। इंसान अहंकार में फूल जाता है और अपने स्वरूप को भूल जाता है।
भक्ति भाव से श्रीजी का किया पूजनमदनगंज.किशनगढ़.
मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में रुपनगढ़ रोड स्थित मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में पयुर्षण पर्व के द्वितीय दिन उत्तम मार्दव धर्म दिवस पर प्रात: श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा व पूजन की गई। कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश पांड्या ने बताया कि श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा एवं सायंकालीन महा आरती करने का सौभाग्य सुशील कुमार अभिषेक रोहित गंगवाल परिवार छोटा लांबा वालों को मिला। श्रीजी के अभिषेक व दर्शन करने वालों का तांता लग गया। श्रावक भक्तों ने पंच परमेष्ठी पूजन, पंच मेरु पूजन, नव देवता पूजन, सोलह कारण पूजन, दसलक्षण पूजन, पार्श्वनाथ भगवान, पदम प्रभु भगवान, उत्तम मार्दव धर्म की पूजन की भक्तों ने सामायिक, प्रतिक्रमण कर यथाशक्ति अनुसार व्रत एवं उपवास रखें। सांस्कृतिक मंत्री मुकेश वेद ने बताया कि सायंकालीन मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान, महावीर भगवान, पाŸवनाथ भगवान, आचार्य वर्धमान सागर, पद्मावती माता एवं क्षेत्रपाल बाबा की वीर संगीत मंड़ल की मधुर स्वर लहरियों पर नाचते गाते भक्ति भाव से संगीतमय आरती की गई। इसके बाद संध्याकालीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मुनिसुव्रतनाथ नवयुवक मंड़ल की ओर से धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिता की गई। कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बडज़ात्या, दिलीप कासलीवाल, राजेश पांड्या, योगेश पाटनी, अनिल दातरी, भागचंद बोहरा, भागचंद पांड्या, प्रकाश गोधा, माणकचंद गंगवाल एवं अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। उत्तम आर्जव धर्म दिवस आज दसलक्षण पर्व के तहत गुरुवार को उत्तम आर्जव धर्म पर महावीर महिला मंडल की ओर से म्यूजिकल अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी।