मदनगंज-किशनगढ़.
पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन शनिवार को उत्तम सत्य धर्म के दिवस मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने शास्त्र वाचन करते हुए कहा कि सत्य कंठ का आभूषण है। कंठ की शोभा माला से नहीं, हार से नहीं, चैन से नहीं, सत्य से है। सत्य बाहर का नहीं, अपितु अंतरंग का विषय है। सत्य को अपने अनुसार नहीं, अपितु सत्य के अनुसार हम हो। सत्य स्वर्ग और मोक्ष का द्वार है और असत्य नरकगति का द्वार है। अध्यक्ष पाटनी ने कहा कि विवेक के साथ बोला गया सत्य ही सत्य है। दूसरों को पीड़ादायक वचन सत्य होने पर भी सत्यधर्म से समाहित नहीं। मुनिजन सदैव अमृत तुल्य बोलते है। सत्य की जड़े कड़वी और फल मीठे होते है। सत्य सदैव हित मित प्रिय हो। सत्य मात्र देखने, जानने, समझने एवं सुनने सुनाने का विषय नहीं, अपितु जीवन में ढालने, सजाने व उतारने का विषय है।
श्रीजी का पंचामृत से किया अभिषेक
मदनगंज-किशनगढ़.
मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में आयोजित रुपनगढ़ रोड स्थित मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में पयुर्षण पर्व के पांचवें दिन शनिवार को उत्तम सत्य धर्म दिवस पर प्रात: श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा व पूजन किया गया। मंत्री सुभाष बडज़ात्या ने बताया कि शांतिधारा करने का सौभाग्य महावीर प्रसाद अनिल कुमार राजकुमार पाटनी परिवार फुलेरा वालों को प्राप्त हुआ। श्रावक भक्तोंं ने पंच परमेष्ठी पूजन, वीस तीर्थंकर पूजन, पंच मेरु पूजन, नव देवता पूजन, सोलह कारण पूजन, दसलक्षण पूजन, णमोकार मंत्र पूजन की। भक्तों ने सामायिक, प्रतिक्रमण कर यथाशक्ति अनुसार व्रत एवं उपवास रखें। सायंकालीन पंच परमेष्ठी, मुनिसुव्रतनाथ भगवान, महावीर भगवान, पाŸवनाथ भगवान, आचार्य वर्धमान सागर, पद्मावती माता एवं क्षेत्रपाल बाबा की वीर संगीत मंड़ल की मधुर लहरियों पर नाचते गाते भक्ति भाव से संगीतमय आरती की गई। इसके बाद संध्याकालीन धार्मिक एवंं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा ने भक्ति नृत्य प्रतियोगिता की। कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, कैलाश पाटनी, भागचंद बोहरा, योगेश पाटनी, प्रकाश गोधा, निर्मल पाटौदी, कमल रांवका, प्रदीप गंगवाल, अभिषेक कासलीवाल, पवन दोसी, अमित बेद एवं अन्य सदस्य शामिल रहे। उत्तर संयम धर्म आज दसलक्षण पर्व के तहत उत्तम संयम धर्म पर रविवार को दिगम्बर जैन वीर संगीत मंडल की ओर से जैन तीर्थ दर्शन प्रतियोगिता होगी। मुनिसुव्रतनाथ नवयुवक मंडल पलासना सजाओ प्रतियोगिता के लिए दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक मंदिर में पलासना जमा कर सकते हैं।
धूप दशमी आज
मदनगंज-किशनगढ़.
सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से भाद्रपद शुक्ला दशमी रविवार को सुगंध दशमी पर्व मनाया जाएगा। प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि इस मौके पर किशनगढ़ के क्षेत्र में स्थित 18 दिगंबर जैन मंदिरों में धार्मिक रंगोली बनाई जाएगी। वहीं मंदिरों दोपहर से सायंकालीन समय तक में चंदन की धूप अग्नि पर खेएगे। महिलाएं सुगंध दशमी व्रत एवं उपवास रखेंगी। पदम प्रभु जिनालय प्रभारी मुकेश पाटनी ने बताया कि सुगंध दशमी के पर्व पर मयूरा टाउनशिप स्थित पदम प्रभ जिनालय में कैलाश पर्वत की भव्य झांकी सजाई जाएगी।