2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

Ronaldinho in Kolkata : ब्राज़ील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पहुंचे कोलकाता, ममता बनर्जी से की मुलाकात

ब्राज़ील (brazil) के दिग्गज फुटबॉलर (footballer) रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) अपने दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता (kolkata) आये हैं जहाँ उन्होंने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल के दर्शन किये और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) से भी मुलाकात की। brazil legend footballer ronaldinho came to kolkata and also met mamata banerjee

Google source verification

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा विश्वप्रसिद्ध है और सोमवार को ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जब ब्राज़ील (brazil) के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर (footballer) रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) अपने दो दिवसीय दौरे के तहत कोलकाता (kolkata) आये हुए थे। यहाँ उन्होंने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पंडाल का दौरा किया। साथ ही उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) से भी मुलाकात की जहाँ दोनों के बीच बंगाल में फुटबॉल को आगे ले जाने पर बात हुई।

 

नवरात्रि के रंग में दिखे रोनाल्डिन्हो
ब्राज़ील (brazil) के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर (footballer) रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत रविवार को कोलकाता (kolkata) आये। 43 साल के इस खिलाड़ी को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर उनके प्रशसंको की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। यहाँ से रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पंडाल का दर्शन करने गए। इस बार श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पंडाल की थीम डिज्नीलैंड पर रखी गई है। रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) यहाँ दुर्गा पूजा में भी शामिल हुए और वे हाथ में पूजा की थाली के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने उत्सुकता के साथ दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी ली।

दिग्गज फुटबॉलर (footballer) जहाँ भी गए लोगों ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी का स्वागत ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो , ब्राजील-ब्राजील’ के नारों से किया।

 

ममता से मिले रोनाल्डिन्हो
श्रीभूमि पंडाल से निकलने के बाद रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) से मिलने उनके आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ शहर के तीनों बड़े फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अधिकारी और राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास उनके आवास पर मौजूद थे। घर के बाहर खड़ीं ममता (mamata banerjee) ने उत्तरीय पहनाकर रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) का स्वागत किया और उपहार में फुटबॉल भेंट किया। सूत्रों के मुताबिक़ ममता (mamata banerjee) और रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) में 10 मिनट तक चर्चा हुई जिसमे दोनों के बीच बंगाल में फुटबॉल को आगे ले जाने को लेकर चर्चा हुई।

 

फुटबॉल प्रेमियों को किया रोमांचित
इससे पहले रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) ने दिन की शुरुआत अपनी अकादमी आर 10 के उद्घाटन से की। इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के फुटबॉल प्रेमी इस ब्राजीलियाई स्टार की एक झलक पाने को उत्सुक दिखे। इसके बाद रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) ने कोलकाता (kolkata) फुटबॉल लीग (सीएफएल) प्रीमियर डिवीज़न टूर्नामेंट की आधिकारिक ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल फुटबॉल के शासी निकाय मोहम्मडन स्पोर्टिंग को ट्रॉफी सौंपी।
इसके बाद सम्भावना जताई जा रही है कि रोनाल्डिन्हो (ronaldinho) अपनी यात्रा के अंतिम दिन सौरव गांगुली से मुलाकात कर सकते हैं।

brazil legend footballer ronaldinho came to kolkata and also met mamata banerjee