कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने 12 दिन के विदेशी दौरों पर रहते हुए बंगाल के लिए विकास की सौगातें देना शुरू कर दी है। पहले तो उन्होंने स्पेन की ख्यात कपडा कंपनी टेम्पे ग्रुपो इंडीटेक्स (ज़ारा) के पश्चिम बंगाल में उत्पादन शुरू करने की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी दिसम्बर तक उत्पादन शुरू कर देगी। इस प्रोजेक्ट में राज्य सरकार भी उनकी सहायता करेगी और उन्हें करीब 100 एकड़ ज़मीन उपलब्ध कराएगी।
वहीँ गुरूवार को एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्पेन की फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ जल्द ही पं बंगाल में फुटबॉल अकादमी खोलेगी जिससे यहाँ के खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज मैंने ला लिगा स्पेन और WBIDC और ICC के सहयोग से आयोजित पश्चिम बंगाल सत्र में भाग लिया।
राष्ट्रपति जेवियर टेबस और मैंने बंगाल में फुटबॉल के विकास के बारे में एक समृद्ध चर्चा की। सत्र में सौरव गांगुली के साथ-साथ मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के प्रतिनिधि भी शामिल थे। बंगाल का फुटबॉल भविष्य उज्ज्वल दिखता है।”
ऐसा माना जा रहा है कि ममता बनर्जी की इस यात्रा से पश्चिम बंगाल में व्यापार के साथ-साथ विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने शुरू से ही “खेला होबे” का नारा देकर राज्य में खेलों को प्रोत्साहित किया है। अब उनके ये कदम पश्चिम बंगाल को समृद्धि की राह पर एक पायदान आगे पहुँचाने का काम करेंगे। बरहराल अब सभी को नवम्बर में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट का इंतज़ार रहेगा।