27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

नामांकन शुरू होते ही बंगाल में हिंसा शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन शुरू होते ही राज्य में हिंसा शुरू हो गई है। मुर्शिदाबाद के खरग्राम थानान्तर्गत रतनपुर में शुक्रवार की शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम फूलचंद शेख है। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने मृतक को अपनी-अपनी पार्टी का समर्थक बताया है

Google source verification

शुक्रवार की शाम युवक की गोली मारकर हत्या
कोलकाता. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन शुरू होते ही राज्य में हिंसा शुरू हो गई है। मुर्शिदाबाद के खरग्राम थानान्तर्गत रतनपुर में शुक्रवार की शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम फूलचंद शेख है। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने मृतक को अपनी-अपनी पार्टी का समर्थक बताया है। मृतक के परिजनों ने उसे कांग्रेस का समर्थक बताया है। वह केरल में प्रवासी श्रमिक था। कुछ दिनों पहले ही गांव लौटा था। शाम को उसके घर के पास ही करीब से उसपर छह गोलियां दागी गईं। बाइक सवार हमलावरों ने उसे निशाना बनाया। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मुर्शिदाबाद के खरग्राम में तनाव
इधर, वारदात के सामने आने के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। कांग्रेस समर्थक तृणमूल कांग्रेस पर वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से कांग्रेस व भाजपा पर हिंसा फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक हमलावरों का सुराग नहीं मिला है।