पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की रौनक छाई है। लोगों में पूजा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। लोगों के कदम बड़े पूजा पंडालों की ओर देखे जा रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने बड़े पूजा पंडालों को लेकर पुरस्कार की घोषणा कर दी है। कोलकाता, हावड़ा और आसपास के इलाकों की पूजा समितियों को पुरस्कार दिए गए हैं। राज्य के अन्य 22 जिलों की पूजा समितियों को भी सर्वश्रेष्ठ पूजा, सर्वश्रेष्ठ मूर्ति, सर्वश्रेष्ठ पंडाल और सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता श्रेणी के तहत विश्व बांग्ला शरद सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। राज्य सरकार ने प्रदर्शन पर सौंदर्य और रचनात्मकता को मान्यता देते हुए 32 पूजा-पंडालों को सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के तहत पुरस्कार दिया। पश्चिम बंगाल के सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि टाला प्रत्यय, सुरुचि संघ, बेहाला नतुन दल, 95 पल्ली, समाजसेवी संघ, नाकतला उदयन संघ, हाथीबागान सार्वजनिक और बारिशा क्लब को सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया।
बागबाजार सार्वजनिक, एकडलिया एवरग्रीन और मुदियाली क्लब सहित सात पूजा-पंडालों को सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पूजा पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ मूर्ति, सर्वश्रेष्ठ मंडप, सर्वश्रेष्ठ विचार और सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण-अनुकूल पूजा के लिए भी पुरस्कार दिए गए।