Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे सुन आप दंग रह जांएगे। जिले में दिनभर की तेज तपन के बाद मंगलवार की शाम हल्की बारिश शुरू ही हुई थी कि, इसी बीच स्थानीय कलेक्ट्रेट चौक रायपुर नाका के पास गुजर रहे एक मोटरसायकल मे अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई।
लोग इस हादसे को देख कर हैरान हो गये कि, इतनी तेज बारिश के चलते बाइक मे आग कैसे लग गई। इसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी थी। वहां मौजूद स्थानीय लोग व मोटरसाइकिल चालक ने पानी डालकर आग को बुझाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता तो नही चल पाया है।
इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही वीडियो
CG Viral Video: जानकारी के मुताबिक मोटरसायकल सड़क किनारे खड़ी थी और बारिश शुरू होते ही उसमें आग लग गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस हादसे का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।