Bastar Olympics: कोंडागांव जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक की शुरुआत स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने की। उन्होंने कहा कि, खेल स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर बनता है इसलिए सभी को ऐसे आयोजनों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए।
वही नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु ने कहा कि, पूर्ववर्ती सरकारों ने इस तरह के खेलों का आयोजन करने से परहेज करता आया है, लेकिन मौजूदा राज्य सरकार इस तरह के खेलों को अब बढ़ावा देकर खेलेगा इंडिया अभी तो पड़ेगा इंडिया के तर्ज पर काम कर रहा है। वही कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि, इस तरह के खेलों के आयोजन से जिले के अंदरूनी इलाके के खिलाड़ियों को भी काफी फायदा मिल रहा है और वह नक्सलवाद को भूलकर इन खेलों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। यह स्पर्धा चार दिनों तक नगर के विभिन्न मैदाने में खेली जाएगी इसके लिए खेल विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है।