Bharat Bandh 2024: छत्तीसगढ़ में भारत बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है। भारत बंद के तहत कोंडागांव में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है। आंदोलनकारी की सभा स्थानीय चौपाटी परिसर में चल रही है, जहां से यह रैली की शक्ल में ज्ञापन सौपने निकलेंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कलेक्ट्रेट को चारों ओर से घेर रखा है।
थ्री लेयर की सुरक्षा में बड़े-बड़े बेरिकेड्स बनाए गए हैं। जिससे कोई आंदोलनकारी कलेक्टोरेट न पहुंच सके। सुबह बाइक रैली नगर निकली जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए वापस सभा स्थल पहुंची। वहीं आदिवासी विश्राम भवन के सामने एनएच जाम करने की कोशिश कर रहे आंदोलनकारियो को पुलिस ने समझकर हटवाया।