CG Naxal News: गणतंत्र दिवस से पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में 3 किलोग्राम के टिफिन बम को बरामद कर नष्ट कर दिया। यह बम धनोरा से ईरागांव जाने वाली पक्की सड़क पर ग्राम बिन्झे जंगल मार्ग के किनारे लगाया गया था।
दरअसल पुलिस कप्तान वॉय अक्षय कुमार ने शनिवार को विषेष कायर्योजना तैयार कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), रूपेष कुमार डाण्डे , सतीष भागर्व, उप पुलिस अधीक्षक जिला के पयर्वेक्षण में जिला बल थाना धनोरा एवं जिला मुख्यालय से बीडीएस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम धनोरा, फुण्डेर, बिन्झे की ओर डी-मांईनिंग एवं सचिर्ग की कायर्वाही करने रवाना हुई थी कि, अभियान के दौरान लगभग 12.30 बजे ग्राम बिन्झे जंगल-सड़क मार्ग किनारे सतर्कता पूवर्क बारिकी से सर्च कायर्वाही के दौरान माओवादियों के डप किया हुआ लगभग 03 किलोग्राम टिफिन बम बरामद किया गया। जिसे बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूवर्क घटना स्थल पर ही विस्फोट का नष्ट किया गया।