29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

केशकाल घाटी में कंक्रीटीकरण का कार्य शुरू, कलेक्टर बोले – फिर से होगा फूलों की घाटी का निर्माण

Keshkal Ghat: केशकाल घाटी में सड़क डामरीकरण एवं कंक्रीटीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

Google source verification

Keshkal Ghat: केशकाल घाटी में सड़क डामरीकरण एवं कंक्रीटीकरण का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में प्रारंभिक तौर पर प्रशासन ने 15 दिनों तक घाटी में मालवाहक वाहनों एवं यात्री बसों का आवागमन बंद रखा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ख्याल रखने के लिए केशकाल एसडीएम व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

वहीं कलेक्टर कुणाल दुदावत भी समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार शाम भी कलेक्टर ने घाट के प्रत्येक मोड का पैदल भ्रमण कर निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गति बढ़ाने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

नवंबर के अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने की तैयारी- कलेक्टर

इस सम्बंध में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि घाट की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरों ने यह पाया कि घाटी के कुल 10 में से 6 मोड़ों में कांक्रीटीकारण करना आवश्यक है। बजट को ध्यान में रखते हुए शेष 4 मोड़ों में डामरीकरण किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि नवम्बर माह के अंत तक निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि केशकाल घाटी को फूलों की घाटी के रूप में पहचाना जाता था। वर्तमान में खराब सड़क के कारण उड़ती धूल पेड़ पौधों पर जम गई है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद पेड़ों में पानी का छिड़काव कर घाटी में पुनः हरियाली लाने का प्रयास किया जाएगा।