Kondagaon News: कोंडागांव के स्थानीय जिला सहकारी बैंक में 7 घंटे से लाइन में खड़े रहने के बाद भी दूर-दराज से आए अन्य दाताओं को उनके पैसे नहीं मिल पाए। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि, बुधवार की सुबह 10 व 11:00 बजे से अलग-अलग गांव से बैंक में पैसा निकालने आए हैं। बैंक से ही उन्हें विड्रोल फॉर्म भी डेट डाल कर दिया गया। बावजुद इसके उन्हें अब पैसे नहीं दिए जाने की बात शाम को 5:00 बजे जाने के बाद कहीं जा रही है।
हालांकि ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन से गुजारिश तो की, लेकिन बैंक प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है। अब ग्रामीण खाली हाथ अपने घर लौट कर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि, यदि बैंक वालों को पैसा नहीं देना था तो वह पहले ही बता देते हम अपने घर चले जाते या फिर हमारे अन्य काम निपटा लेते।