Kondagaon News: कोंडागांव जिले में मितानिन संघ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई है। स्थानीय डीएनके मैदान में प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ की जिला इकाई अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी है। मितानिनो ने अपनी बातें रखते हुए बताया कि, सभी प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर व मितानिन हेल्पडेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सलग्न किया जाए।
हम किसी एनजीओ के साथ कार्य नहीं करेंगे। हम किसी निजी संस्था में कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि, वो एनजीओ के कर्मचारियों के द्वारा किए गए मानसिक एवं आर्थिक शोषण से त्रस्त होकर शासन से हमारे 20 वर्षों के अनुभव के आधार पर एनएचएम में संविलियन किए जाने की मांग हम लोग कर रहे हैं। धरने पर बैठी मितानिनों ने बताया कि, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी हमारी कुछ मांगों को शामिल किया है, लेकिन अब तक उस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है जिसके चलते हम लोग धरने पर बैठ गए हैं।