Kondagaon News : ग्रामीणों ने कहा कि, हम जंगल बचाना चाहते हैं और सरकार जंगल को काटने वालों को वन अधिकार का पट्टा दिए जा रही है। जिससे एक दिन जंगल नहीं बचेगा उक्त बातें विकासखंड मकड़ी के अंतर्गत आने वाले छोटे सलना के ग्रामीणों ने कही, बड़ी संख्या में कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि, कुछ दिनों पहले सामुदायिक वन अधिकार पट्टा 10 एकड़ का कुछ ग्रामीणों को दिया गया है जो अब धीरे-धीरे कर वहां लगे हरे भरे पेड़ों को काटकर खेत बनाने की जुगत में लगे हैं। लेकिन हम ग्रामवासी यह चाहते हैं कि, गांव की सीमा से लगे जंगल को किसी तरह से नुकसान पहुंचाया जाए। जिससे हमारा पर्यावरण बचा रहे हम ग्रामवासियों ने बैठक कर यह निर्णय भी लिया है कि, यदि समय रहते शासन-प्रशासन दिए गए उक्त पट्टा को निरस्त नहीं करती है तो आंदोलन को बाध्य होंगे। वही यह भी कहा कि, उनको पूर्व में दिए गए अधिकार कट्टे से हमें कोई दिक्कत नहीं है पर कुछ दिनों पहले जारी हुआ पट्टा समझ से परे है जबकि गांव वालों को भी इसमें सहमति नहीं।