Korba News: कोरबा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन ऑनलाइन करने के मामले में किसान से पटवारी ने 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसी दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम दुल्लापुर (पसान क्षेत्र) के रहने वाले ग्रामीण के अनुसार जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए उसने अजगरबहार तहसील में पदस्थ पटवारी सुलतान सिंह बंजारे से मुलाकात की। पटवारी ने जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके बाद ग्रामीण ने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी से की।