कोरबा. जीर्णोद्धार के बाद पहली बार गांधी चौक में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला कोतवाली के बच्चे पहुंचते हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस मानने की तैयारी शुरू कर दी है। इस साल समिति के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चौक पर वर्षो पुरानी पीपल का पेड़ है। जा लोगों को छाया देती है। साथ ही गणेशोत्सव, दूर्गापूजा सहित अन्य कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है।