27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा

ठेका कर्मियों ने महिलाओं से की बदसलूकी, फिर जमकर हुई मारपीट… देखें Video

Crime News: कोरबा के आरएसएस नगर में कुछ ठेका कर्मियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Google source verification

Crime News: कोरबा के आरएसएस नगर में कुछ ठेका कर्मियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट में तीन लोग हुए घायल हुए हैं। वहीं मारपीट करने वाला आरोपी फरार हो गया है।

बताया जा रहा है कि कॉलोनी में ठेका कर्मी मनीष कुमार का अपने साथियों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। इस पर नीचे रहने वाले नूतन राजवाड़े के परिवार की महिलाओं ने इस पर आपत्ति जताई। महिलाओं ने जब गाली-गलौज से मना किया तो मनीष और उसके दोस्तों ने बदसलूकी की। इसके बाद मनीष और उसके साथियों ने डंडों और मुक्कों से नूतन राजवाड़े और संजय सिंह की पिटाई कर दी। दोनों ने अपना बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मारपीट जारी रही। पीड़ित पक्ष ने रात में ही मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।